Android Oreo 8.0 की 10 खास बातें

8

 

Google ने अपना नया सॉफ्टवेयर वर्जन Android O लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया कि इसे Oreo नाम से जाना जाएगा. इससे पहले एंड्रॉयड ओरियो का बीटा वर्जन रिलीज हुआ था। अब इसका अपडेट जल्द ही कुछ स्मार्टफोन के लिए रिलीज किया जाएगा। गूगल ने इसे अनोखे तरीके से लॉन्च किया, जब अमेरिका में 99 साल बाद पूर्ण सूर्य ग्रहण लगा इसे ठीक उस वक्त लॉन्च किया गया | ओरियो बिस्किट से सूर्य ग्रहण को दिखाया गया है.

recommended for you

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी गूगल ने सॉफ्टवेयर के नाम को मीठी चीज़ पर रखने की परंपरा बरकरार रखी. इस नए OS में कई नए फीचर्स आएं हैं, जिसमें दोगुना बूटअप, बैटरी लाइफ, नोटिफिकेशन डॉट, नए इमोजी, ऑडियो क्वालिटी जैसे फीचर्स मौजूद है.

Android Oreo 8.0 के 10 नए Features

  1. Notification Update: जो बताएगा कौन सी नोटिफिकेशन नई है,इसमें आप नोटिफिकेशन को अलग-अलग कैटेगरी में रख सकते है, इससे यूजर की स्क्रीन पर नोटिफिकेशन इकठ्ठे में नहीं दिखाई देते, Snooze Notification इसमें नोटिफिकेशन को स्नूज़ करने का भी ऑप्शन दिया गया है. इसमें यूज़र्स notifications को 15 मिनट, 30 मिनट स्नूज़ कर सकेंगे.
  2. 2X Fast: यह पिछले एंड्रॉयड के मुकाबले 2X तेज होगा. टास्क तेजी से काम होंगे और बूट स्पीड भी तेज होगी.
  3. Picture in Picture mode: इस फीचर की वजह से एक बार में आप दो ऐप्स देख सकते हैं.
  4. More Battery Life: इस वर्जन में बैटरी बचाने के लिए फीचर्स दिए गए हैं.
  5. ऑटोफिल: यूजर्स की इजाजत से किसी भी अकाउंट में लॉग इन करने के लिए ऑटोफिल फीचर आपके काम आएगा. अपने फेवरेट ऐप्स में जल्दी से लॉग इन करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
  6. New Emoji: इसमें 60 नए इमोजी जोड़े गए हैं. इसके अलावा इसके लाइब्रेरी में भी बदलाव किया गया है.
  7. New Setting menu: इस नए OS की सेटिंग को नया डिजाइन दिया गया है.
  8. WiFi Features: इसमें WiFi Aware एक फीचर होगा इससे कई डिवाइस बिना इंटरनेट ऐक्सेस के भी एक-दूसरे से वाई-फाई के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं.
  9. More Security: Android O के साथ गूगल प्ले प्रोटेक्ट दिया गया है, जिससे मैलवेयर को Apps से दूर रखा जा सके
  10. Light Night Slider: इसकी मदद से रात में फ़ोन में लाइट कम हो जाएगी, जिसे पढ़ने में आसानी रहेगी और आपकी आँखों के लिए भी सही रहेगा नींद भी बढ़िया आएगी

इसमें इस तरह के और भी फीचर मिल जायेंगे, अभी ये कुछ ही स्मार्टफोन में आएगा, जैसे  google pixel, nexus phone, some sumsung phone बाकि स्मार्टफोन में ये धीरे धीरे आने लगेगा|

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी अभी के लिए इतना ही धन्यवाद् आपका दिन शुभ हो

और हमरे यूट्यूब चैनल, फेसबुक, और ट्वीटर पेज को फॉलो करना न भूलें

TechChip

YouTube Channel

recommended for you

8 COMMENTS

  1. sir plz receive my call i have problem in kali linux my meterpreter session not start and show me exploit completeed but no session created

  2. Sir kich log bol rahe hai aap apne tut eng me dalo but sir aap esa mat karna aap jo bhi tut banao hindi me banao or eng me to pura net bhara pada hai tit ke liye but aap hindi laguage me dalo aap hi ek matr sahara ho bas….mene intermediate karke apni padai chod di mazburi me mujhe apne paribar ko sambhalna pada isiliye koi collage join nahi kar paya meri age 21 hai or me apne family ka pat palta hun kam karke …….aap plz sare tut hindi me dale mujhe 5000 video chaiye aapse….thanks mere bade bhai

  3. sir mera port forwarding kaam nhi kr raha hai router ki setting key baad bhi or ngrok main port stable nhi reh ta hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here