मौत का खेल ब्लू व्हेल – इससे कैसे बचें

0

नमस्कार दोस्तों ,
आज के इस ब्लॉग और वीडियो में हम बात करेंगें “ब्लू व्हेल चैलेंज” या “ब्लू व्हेल गेम” के बारें में, जो अबतक कई किशोर और बच्चों को अपना शिकार बना चूका है विदेश में ही नहीं अपने भारत में भी कई बच्चे इस गेम का शिकार हो चुके है, कई लोग आत्महत्या कर चुके है|

इस गेम की शुरुआत कंहा से हुई?

Blue Whale Game या जिसे हम “Blue Whale Challenge” के नाम से भी जानते हैं, इसके और भी कई नाम है, ये एक internet Game है जो की Russia में बनाया गया था. Blue Whale Game की शुरुवात Russia में सन 2013 में एक psychology student Philipp Budeikin के द्वारा हुई. Philipp Budeikin एक psychology student था जिसे उसके अनैत्तिक कार्यों के कारण University ने निकाल दिया गया था. इस game में Players को बहुत सारे tasks करने के लिए दिया जाता है Administrator के द्वारा. और जैसे जैसे players उन tasks को complete करते हैं वैसे वैसे उनकी level भी बढती जाती है. इस game में 50 levels होते हैं और सभी level में अलग अलग task होते हैं. आकिरी task में player को suicide करना पड़ता है. जिसे करने के बाद ही आप game को समाप्त कर सकते हैं.

recommended for you

ये गेम कैसे काम करता है और क्या इसका मकसद है?

Philipp Budeikin के मुताबिक इस गेम का मकसद है समाज को साफ़ करने का जो लोग मानसिक रूप से कमजोर है, या उन्हें अपने जीवन से प्यार नहीं है उसका दावा है की उसने इस game को इसलिए बनाया ताकि ऐसे लोगो को इस समाज से साफ़ सके. इस game को दुसरे लोगों तक पहुँचाने का काम “F57” नामक किसी death group ने किया जो की Social Media का इस्तमाल करते हैं ऐसे कामों के लिए अब ये बहुत सारे देशों में फैल चूका है.

ये game काम कैसे करता है?

सबसे पहले आपको बता दें कि यह गेम आपका ना ही प्ले-स्टोर पर मिलेगा और ना ही किसी साइट पर। यह एक सोशल मीडिया गेम है जिसके जरिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करने वाले बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। इस गेम में फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉग इन करना होता है, उसके बाद चैलेंज दिए जाते हैं| ये 50 दिनों तक चलने वाला game है. और सभी दिन नए task दिए जाते है जो की दिन प्रतिदिन और भी ज्यादा खतरनाक और पीड़ादायक होते रहते हैं. आकिरी दिन में आपको मरने को कहा जाता है|

Blue Whale Game के 50 task

1. अपने हाथ में blade की मदद से L57 लिखें (Blue Whale, 4:20)
2. 4:20 am में उठ जाएँ और कुछ डरावना video देखें
3. अपने हाथों में लम्बी लम्बी 3 लकीरें खींचें जो की ज्यादा गहरी न हो
4. एक paper में एक Whale का चित्र बनाये
5. अगर आप whale बनना चाहते हैं तब अपने पैरों में yes लिखें और अगर नहीं तब अपने हाथों में बहुत से जगहों में cut के निसान करें
6. Code में
7. L40 scratch करें
8. अपने status में लिखें “I am Whale “
9. अपने डर के ऊपर जित हासिल करें
10. 4:20 am में उठ जाएँ और अपने छत के ऊपर जाएँ
11. अपने हाथ में Whale का चित्र बनायें या (Whale लिखें)
12. पूरा दिन Scary Video देखें
13. अपने admin के द्वारा भेजे गए music को सुनें
14. अपने होंट (lips) हो काट दें
15. अपने हाथ में सुई से hole करें
16. अपने आपके कष्ट दें
17. अपने घर के छत के ऊपर जाएँ और एक कोने में खड़े हों
18. घर के पास वाले bridge में जाएँ और एक कोने में खड़े हों
19. Crane पर चढ़ जाएँ
20. आपकी भरोसे की परीक्षा
21. Skype में किसी Whale के साथ Chat करना है
22. छत के ऊपर जाएँ और नंगा पैर बैठे
23. अपने Code वाला काम
24. गुप्त mission
25. Whale से मुलाकात
26. अपने मरने का दिन खुद तय करें और उसे accept भी करें
27. 4:20 am में उठ जाएँ और पास वाले rail की पटरी के तरफ जाएँ
28. किसी से भी बात न करें
29. एक कसम खा लें की आप एक Whale हो
30 से 49 तक का task है की आपको प्रत्येक दिन 4:20 am में उठ जाएँ और Admin द्वारा भेजी गयी Video देखें, Music सुने और डरावने वीडियो देखें. हर दिन अपने हाथ में एक cut जरुर करें. और नियमित किसी whale से बात करते रहें.
50. किसी ऊँची ईमारत से कूद कर अपनी जान दे दो |

पर आप जानते है की ये गेम इतना पॉपुलर क्यों हो रहा है?, क्यों लोग इस गेम के पीछे अपनी जान दे रहे है? हम इस गेम से कैसे बच सकते है? माता-पिता आपने बच्चों को इस गेम से कैसे दूर रख सकते है? इन सभी सवालों के जवाब के लिए आप ये वीडियो जरूर देखिये

आपको बता दें कि बच्चों के लिए जानलेना बन चुके ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल को लेकर केंद्र सरकार हरकत में आ गई है.  ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ गेम पर सूचना तकनीक मंत्रालय ने इंटरनेट प्लेटफ़ॉर्म कंपनियों को पत्र लिखा है. मंत्रालय ने पत्र लिखकर कहा है कि भारत में ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ गेम की वजह से आत्महत्या की घटनाएं सामने आई हैं इसलिए इस गेम और इससे मिलते-जुलते लिंक अपने प्लेटफ़ॉर्म से हटा लें. फ़ेसबुक, गूगल, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, माइक्रोसॉफ़्ट और याहू आदि को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कोई ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ गेम के बारे में उकसाए तो उसके बारे में कानूनी एजेंसियों को बताएं यदि दोस्तों वीडियो अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के शेयर करें ताकि वह भी इसके बारें में जान सके | और हमरे यूट्यूब चैनल, फेसबुक, और ट्वीटर पेज को फॉलो करना न भूलें

TechChip

YouTube Channel

recommended for you

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here